2025 Yamaha MT-15 version 2.0 भारत में लॉन्च – जानें टॉप 5 हाइलाइट्स

नए फीचर्स और कलर ऑप्शंस के साथ दमदार स्ट्रीटफाइटर। यामाहा ने भारत में अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर बाइक MT-15 का 2025 वर्जन 2.0 लॉन्च कर दिया है, जिसमें कुछ नए फीचर्स, कलर अपडेट और टेक्नोलॉजी अपग्रेड शामिल किए गए हैं, जबकि इंजन और हार्डवेयर पहले जैसा ही है। आइए जानते हैं इसकी टॉप 5 खास बातें।

नई कीमतें

2025 Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए ₹1.69 लाख और DLX वेरिएंट के लिए ₹1.80 लाख रखी गई है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली)। नई कीमत में हल्का इजाफा टेक्नोलॉजी और कॉस्मेटिक अपडेट की वजह से किया गया है।

DLX वेरिएंट में TFT कंसोल

अब DLX वेरिएंट में 4.2-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो पहले वाले LCD यूनिट को रिप्लेस करता है। यह डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसे Yamaha Y-Connect ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

बेहतर ब्लूटूथ फीचर्स

Y-Connect ऐप के साथ राइडर्स को कॉल/SMS अलर्ट, फोन बैटरी स्टेटस, लास्ट पार्क्ड लोकेशन, फ्यूल कंजम्पशन एनालिटिक्स और मेंटेनेंस रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो डेली राइड को और भी सुविधाजनक बनाते हैं।

नए कलर ऑप्शंस

स्टैंडर्ड वेरिएंट में अब नया मेटैलिक सिल्वर सायन कलर ऑप्शन दिया गया है। वहीं DLX वेरिएंट में आइस फ्लू-व्हर्मिलियन, रेसिंग ब्लू और मेटैलिक ब्लैक DLX जैसे स्टाइलिश पेंट स्कीम्स शामिल हैं।

कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं

बाइक का इंजन और हार्डवेयर पहले जैसा ही है। इसमें वही 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 18.1bhp पावर और 14.1Nm टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha MT-15 2025 स्पेसिफिकेशन बॉक्स

फीचरडिटेल्स
इंजन155cc, लिक्विड-कूल्ड
पावर18.1bhp
टॉर्क14.1Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड
वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)स्टैंडर्ड – ₹1.69 लाख, DLX – ₹1.80 लाख
नए फीचर्सTFT डिस्प्ले (DLX), Y-Connect ब्लूटूथ फीचर्स
नए कलर्सस्टैंडर्ड – मेटैलिक सिल्वर सायन, DLX – आइस फ्लू-व्हर्मिलियन, रेसिंग ब्लू, मेटैलिक ब्लैक DLX