Abhishek Bachchan ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले: हिम्मत है तो सामने आकर कहो”

Bhiju Nath

अफवाहों से परेशान नहीं, परिवार की फिक्र है

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलगाव को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं। लेकिन अब अभिषेक ने पहली बार खुलकर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले वह इन बातों को नजरअंदाज कर देते थे, लेकिन अब जब उनके पास परिवार है, तो इन अफवाहों से दुख होता है। उन्होंने कहा, “नेगेटिव न्यूज़ बिकती है। अगर मैं कुछ क्लियर भी करूं तो लोग उसका उल्टा मतलब निकाल लेते हैं।”

"तुम मेरे जीवन को नहीं जीते"

ETimes को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, “जो लोग ये सब बातें फैलाते हैं, उन्हें अपने जमीर से सवाल करना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि ये बातें मेरे परिवार पर असर डालें। तुम्हें नहीं पता मेरी ज़िंदगी क्या है, मैं किन लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।”

सिकंदर खेर का तीखा रिएक्शन

अभिषेक ने एक घटना साझा की जहां एक ट्रोल ने उनके पोस्ट पर बेहद घटिया टिप्पणी की। इससे उनके दोस्त और एक्टर सिकंदर खेर इतने आहत हुए कि उन्होंने उस ट्रोल को पब्लिकली चैलेंज कर दिया और अभिषेक का पता शेयर कर दिया, ताकि वह आकर आमने-सामने बात कर सके।

"अगर हिम्मत है तो सामने आओ"

अभिषेक ने ट्रोल्स को चुनौती देते हुए कहा, “अगर तुम इंटरनेट पर ये सब कह सकते हो, तो मेरे सामने आकर बोलने की भी हिम्मत रखो। अगर कोई व्यक्ति सामने आकर बात करता है, तो मैं उसका सम्मान करूंगा, क्योंकि उसमें दम है।”

आने वाली फिल्म ‘कालिधर लापता’ में दिखेंगे अभिषेक

अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘कालिधर लापता’ में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में उनके साथ देविक भागेला और ज़ीशान अय्यूब भी अहम किरदार में होंगे।