8th Pay Commission Update:
करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ सकती है। केंद्र सरकार जल्द 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है, जो वेतन बढ़ोतरी के साथ पेंशन प्रणाली में अहम बदलाव भी ला सकता है।
इस बार चर्चा में सबसे बड़ा बदलाव कम्यूटेड पेंशन (Commuted Pension) की अवधि को 15 साल से घटाकर 12 साल करने का प्रस्ताव है। इससे रिटायर कर्मचारियों और पेंशनर्स को पूरी पेंशन जल्दी मिल सकेगी, जिससे उनके खर्च और स्वास्थ्य देखभाल में राहत मिलेगी।
कम्यूटेड पेंशन क्या होती है?
रिटायरमेंट के समय कई कर्मचारी अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा एकमुश्त (लंपसम) राशि के रूप में ले लेते हैं। इसी को कम्यूटेड पेंशन कहा जाता है। इसके बदले सरकार हर महीने पेंशन से एक हिस्सा काटकर 15 साल में राशि की भरपाई करती है। अब इस अवधि को 15 साल से घटाकर 12 साल करने की तैयारी है।
कर्मचारी संगठनों की वर्षों पुरानी मांग
कर्मचारी संगठन और पेंशनर्स लंबे समय से कह रहे हैं कि आज के समय में ब्याज दरें कम हैं और 15 साल तक कटौती अनुचित है। 12 साल में पूरी कटौती पूरी कर पेंशनर्स को पूरी पेंशन देने की मांग की गई है ताकि 75 वर्ष की उम्र तक पेंशनर्स को पूरा लाभ मिल सके।
क्या पुराने पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ?
सबसे बड़ा सवाल यही है। कर्मचारी संगठन चाहते हैं कि यह नियम पिछली तारीख (Retrospective Effect) से लागू हो ताकि पहले से पेंशन ले रहे पेंशनर्स को भी राहत मिल सके। अगर ऐसा होता है, तो लाखों पेंशनर्स को तुरंत पूरी पेंशन मिलने लगेगी।
कब तक आएगा फैसला?
नेशनल काउंसिल (स्टाफ साइड) ने यह मांग सरकार को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, 8th Pay Commission की सिफारिशों में इसे शामिल करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। संभावना है कि अगले साल इस पर बड़ा ऐलान हो सकता है।
8th Pay Commission बनेगा पेंशनर्स की उम्मीद की किरण
यदि कम्यूटेड पेंशन अवधि 15 से घटाकर 12 साल कर दी जाती है, तो यह लाखों पेंशनर्स की ज़िंदगी में आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता लाएगा। अब सभी की नजरें सरकार पर टिकी हैं और उम्मीद है कि यह फैसला जल्द ही हकीकत बनेगा।



