Google ने Workspace ऐप्स के लिए बढ़ाया सपोर्ट
गूगल ने अपने पावरफुल Gemini AI फीचर को अब Gmail, Google Drive, Docs, Slides और Sheets जैसे Workspace ऐप्स में भी उपलब्ध करा दिया है। इससे यूज़र्स अब ऐप स्विच किए बिना ही AI से जुड़ी कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
टास्क के हिसाब से खुद के चैटबॉट बना सकेंगे यूज़र्स
Google का कहना है कि अब यूज़र्स अपनी जरूरतों के मुताबिक Gemini Gems नामक कस्टम चैटबॉट बना सकते हैं। इसका मकसद है — बार-बार एक ही तरह के निर्देश देने से बचना और कार्यों को ज्यादा स्मार्ट तरीके से पूरा करना। यूज़र्स अपनी ज़रूरत के हिसाब से टास्क ऑटोमेट कर सकते हैं, जैसे रिपोर्ट जनरेट करना, ईमेल लिखना, स्लाइड्स तैयार करना आदि।
पहले से मौजूद हैं कई प्री-मेड Gems
Google ने पहले से ही कुछ प्री-बिल्ट Gems भी उपलब्ध कराए हैं, जैसे — Writing Editor, Brainstormer, Learning Coach और Coding Partner। ये सभी यूज़र्स को डॉक्यूमेंट तैयार करने, नए आइडिया सोचने, सीखने की रणनीति बनाने और कोडिंग में सहयोग करने जैसे कामों में मदद करते हैं।
AI की मदद से बदलेगा काम करने का तरीका
Gemini Gems का उद्देश्य Google Workspace को और ज्यादा इंटेलिजेंट बनाना है। अब यूज़र्स अपनी रोज़मर्रा की टास्क को ज्यादा तेज़, सटीक और सुविधाजनक तरीके से पूरा कर सकेंगे, जिससे Productivity में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
आप यह भी पढ़ सकते हैं
- 2025 Yamaha MT-15 version 2.0 भारत में लॉन्च – जानें टॉप 5 हाइलाइट्स August 15, 2025
- Triumph Thruxton 400: First Ride Review August 14, 2025
- Ather 450S का धमाका! 161 KM रेंज और Alexa फीचर्स के साथ लॉन्च August 8, 2025
- Samsung Galaxy S25 Ultra: अब तक की सबसे दमदार डील August 7, 2025
- PM Jan Dhan Yojana: एक खाता, अनेक सुविधाएँ, जानिए पूरी जानकारी August 7, 2025



