Trump on BRICS: 14 देशों पर ट्रंप ने लगाए भारी टैरिफ, BRICS को दी चेतावनी

Dhritishmita Ray

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब है। यह घोषणा उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी डिनर के दौरान की। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ पहले ही समझौते कर लिए हैं और अब भारत के साथ भी जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो सकती है।

14 देशों पर 1 अगस्त से टैरिफ लागू होंगे

अमेरिका ने व्यापार घाटा कम करने के लिए 14 देशों से आयात पर नए टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि 1 अगस्त 2025 से जापान, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा।

नई दरों के तहत जापान और दक्षिण कोरिया पर 25%, म्यांमार और लाओस पर 40%, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, कजाखस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25%, इंडोनेशिया पर 32%, बोस्निया और सर्बिया पर 30% और 35%, बांग्लादेश पर 35% और कंबोडिया तथा थाईलैंड पर 36% टैरिफ लगेगा।

वैध कारण होने पर मिल सकती है छूट

ट्रंप ने कहा कि जो देश अमेरिका की व्यापार शर्तों को नहीं मानेंगे, उन्हें टैरिफ नोटिस भेजा जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर किसी देश के पास वैध कारण होगा, तो उसे कुछ छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि “हम अनुचित नहीं होंगे, लेकिन अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।”

BRICS देशों को ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने BRICS देशों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी देश “एंटी-अमेरिकन नीतियों” का समर्थन करता है, तो उसे 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।

भारत-अमेरिका व्यापार में मजबूती की उम्मीद

भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। वहीं अमेरिका के नए टैरिफ कदम से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल बढ़ गई है, जिस पर दुनिया की निगाहें बनी हुई हैं।