हैदराबाद से सामने आई एक बड़ी कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इन हस्तियों में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने Junglee Rummy, JeetWin और Lotus365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप्स को प्रमोट किया और इसके बदले मोटी फीस ली।
पीएमएलए के तहत केस दर्ज
ईडी ने यह मामला प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया है और यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस द्वारा पहले से दर्ज की गई पांच FIRs के आधार पर की गई है। सूत्रों के मुताबिक, इन ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की ‘अवैध कमाई’ हुई है, जिसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया हो सकता है।
कमाई के स्रोत पर शक
ईडी का मानना है कि इन ऐप्स को बढ़ावा देने वाले सेलिब्रिटीज़ को या तो एडवर्टाइजिंग फीस या फिर एंडोर्समेंट के जरिए भुगतान किया गया। अब जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इन भुगतानों का स्रोत क्या था और क्या उन्हें अवैध पैसों से दिया गया था। कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी इन ऐप्स को प्रमोट किया, जिनसे इनके फॉलोअर्स पर असर पड़ा और हजारों लोगों ने इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया।
क्या है मामला?
Junglee Rummy, JeetWin और Lotus365 जैसे ऐप्स ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाज़ी के नाम पर लोगों से पैसे लगवाते हैं। भारत में ऐसे ऐप्स को लेकर कानून सख्त हैं, खासकर जब वे सट्टा और जुआ जैसे अवैध गतिविधियों से जुड़े हों। ईडी अब यह जांच कर रही है कि इन ऐप्स से जुड़े फंडिंग का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही है।
आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव
ईडी द्वारा इस मामले में और गहराई से जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि आगे चलकर कई और नाम इस जांच की जद में आ सकते हैं। हो सकता है कि कुछ हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब भी किया जाए। फिलहाल, सभी की भूमिका को लेकर पुख्ता सबूत जुटाने की प्रक्रिया जारी है।
Recent Posts
- 2025 Yamaha MT-15 version 2.0 भारत में लॉन्च – जानें टॉप 5 हाइलाइट्स August 15, 2025
- Triumph Thruxton 400: First Ride Review August 14, 2025
- Ather 450S का धमाका! 161 KM रेंज और Alexa फीचर्स के साथ लॉन्च August 8, 2025



