Creta, Seltos और Elevate के हाइब्रिड अवतार जल्द होंगे लॉन्च – जानिए टाइमलाइन और डिटेल्स

Bhiju Nath

20 लाख से कम सेगमेंट में मिलेंगे अब ज्यादा माइलेज और ग्रीन टेक्नोलॉजी वाले SUV विकल्प। तेल की बढ़ती कीमतें और पर्यावरण के प्रति जागरूकता ने भारतीय ग्राहकों को फ्यूल एफिशिएंट विकल्पों की ओर मोड़ दिया है। ऐसे में Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसे पॉपुलर मिडसाइज़ SUVs के हाइब्रिड वर्जन भारतीय सड़कों पर जल्द दिख सकते हैं। ये तीनों गाड़ियाँ अपनी सॉलिड सेल्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ये और भी बेहतर माइलेज और कम एमिशन का वादा करती हैं।

Kia Seltos Hybrid – 2026 की शुरुआत में लॉन्च

Kia Seltos का दूसरा जनरेशन अपडेट 2026 की शुरुआत में आने वाला है, जिसमें नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा। इसके टॉप वेरिएंट्स में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑफर की जा सकती है। हाइब्रिड वर्जन की फ्यूल एफिशिएंसी पेट्रोल मॉडल से कहीं बेहतर होगी और इसका मकसद ग्राहकों को EV और ICE के बीच का बेहतर विकल्प देना है।

Honda Elevate Hybrid – 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च

Honda Elevate को जब 2023 में लॉन्च किया गया था, तब कंपनी ने इसमें हाइब्रिड ऑप्शन नहीं दिया था, जिससे कई ग्राहकों को निराशा हुई। अब कंपनी इस गलती को सुधारते हुए 2026 की दूसरी छमाही में Elevate Hybrid लॉन्च करेगी। इसमें संभवतः Honda City e:HEV वाला ही 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल Atkinson Cycle इंजन और हाइब्रिड सेटअप दिया जाएगा। Honda का हाइब्रिड सिस्टम शानदार माइलेज देने के लिए जाना जाता है और इससे Elevate का मार्केट कंपटीशन और मजबूत हो जाएगा।

Hyundai Creta Hybrid – 2027 में होगी एंट्री

Hyundai Creta का हाइब्रिड अवतार 2027 में लॉन्च किया जाएगा और यह SX3 कोडनेम के तहत नए जनरेशन मॉडल के रूप में आएगा। यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी। माना जा रहा है कि कंपनी BS7 एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए डीजल इंजन को पूरी तरह बंद कर सकती है, क्योंकि नए नॉर्म्स के हिसाब से डीजल इंजन को अपग्रेड करना काफी महंगा साबित होगा। ऐसे में हाइब्रिड पावरट्रेन ज्यादा लॉजिक और फ्यूचर-रेडी ऑप्शन बनकर उभरता है।

भारत के SUV बाजार में यह हाइब्रिड क्रांति उपभोक्ताओं को बेहतर माइलेज, कम मेंटेनेंस और ग्रीन टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देने जा रही है। Kia Seltos, Honda Elevate और Hyundai Creta का हाइब्रिड अवतार निश्चित तौर पर 20 लाख से कम बजट में एक परफेक्ट पैकेज बनकर सामने आएगा, खासकर उनके लिए जो EV पर पूरी तरह शिफ्ट होने से पहले एक ट्रांजिशन विकल्प तलाश रहे हैं। आने वाले समय में यह ट्रेंड अन्य कंपनियों को भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की ओर प्रेरित करेगा।