iPhone 17 Pro सीरीज़ में मिलेगा नया स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले

Dhritishmita Ray

Apple की आगामी iPhone 17 सीरीज़ को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में स्क्रैच-रेसिस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग दी जा सकती है। मौजूदा iPhone मॉडल्स में फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग और सिरेमिक शील्ड ग्लास मिलता है, लेकिन नई कोटिंग डिस्प्ले को और ज्यादा मजबूत बना सकती है।

बेहतर टिकाऊपन और क्लियर व्यू देने वाला नया ग्लास

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के सप्लायर्स ने एक नए एंटी-रिफ्लेक्टिव ग्लास के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में सफलता हासिल कर ली है। इससे iPhone 17 Pro और Pro Max में इस नई तकनीक का इस्तेमाल संभव हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कोटिंग डिस्प्ले पर स्क्रैच कम करेगी और रिफ्लेक्शन को भी घटाएगी, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी।

बेस मॉडल में नहीं मिलेगी यह सुविधा

रिपोर्ट के अनुसार, यह नई कोटिंग सिर्फ iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में ही देखने को मिलेगी। iPhone 17 और iPhone 17 Air में मौजूदा सिरेमिक शील्ड के साथ ही डिस्प्ले आने की संभावना है। Apple पहले से iPads और MacBooks में एंटी-रिफ्लेक्टिव लेयर का उपयोग करता है, जबकि Samsung अपने फ्लैगशिप फोनों में गोरिल्ला ग्लास आर्मर के साथ एंटी-रिफ्लेक्टिव प्रोटेक्शन देता है।

सितंबर में हो सकती है iPhone 17 सीरीज़ की घोषणा

iPhone 17 सीरीज़ को सितंबर के दूसरे हफ्ते, संभवतः 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 17 Air टाइटेनियम फ्रेम के साथ आ सकता है, जबकि iPhone 17, iPhone 17 Pro और Pro Max में एल्युमीनियम फ्रेम दिया जाएगा। बेस मॉडल में A19 SoC और 8GB रैम मिलने की उम्मीद है, वहीं Pro मॉडल्स A19 Pro चिपसेट और 12GB रैम के साथ आ सकते हैं।