रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने केंद्रीयकृत रोजगार सूचना CEN No. 02/2024 के तहत तकनीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III के लिए 6238 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6238 तकनीशियन पद भरे जाएंगे। इनमें से 1092 पद तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और 5146 पद तकनीशियन ग्रेड-III के लिए हैं।
RRB गुवाहाटी के तहत पद विवरण
RRB गुवाहाटी क्षेत्र के अंतर्गत कुल 184 पद घोषित किए गए हैं। इसमें तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 15 पद और तकनीशियन ग्रेड-III के लिए 169 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) पद के लिए उम्मीदवारों के पास Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
तकनीशियन ग्रेड-III के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/SSLC के साथ संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र या अप्रेंटिसशिप पूरा किया होना आवश्यक है।
आयु सीमा और छूट
तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए आयु 18 से 33 वर्ष और ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल और PwBD उम्मीदवारों को अधिकतम 15 साल तक की छूट मिलेगी।
वेतनमान कितना होगा?
तकनीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) को लेवल-5 (₹29,200/-) और तकनीशियन ग्रेड-III को लेवल-2 (₹19,900/-) वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा सभी केंद्र सरकार की सुविधाएं भी लागू होंगी।
आवेदन शुल्क कितना है?
General, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। SC/ST, PwBD, महिला उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर के लिए ₹250 निर्धारित है।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे UPI, Net Banking या कार्ड्स से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन कर के फॉर्म भरें, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
जरूरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 8 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
हेल्पलाइन नंबर और ईमेल
अगर आवेदन करते समय कोई तकनीकी दिक्कत आए, तो उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:
फोन: 9592-001-188, 0172-565-3333
ईमेल: rrb.help@csc.gov.in
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (कार्य दिवसों में)
आरआरबी भर्ती 2025 से जुड़ी आवश्यक वेब लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
अंतिम तिथि बढ़ाने की सूचना
अनुशंसित पुस्तकों की सूची
आधिकारिक अधिसूचना (PDF)
आधिकारिक वेबसाइट
अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो RRB Technician भर्ती 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना न भूलें और आधिकारिक वेबसाइट पर सभी निर्देश ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें।



