Google Pixel 10 Pro: लॉन्च से पहले लीक हुआ स्टनिंग डिज़ाइन

Dhritishmita Ray

हर साल गूगल की Pixel सीरीज़ का इंतज़ार टेक प्रेमियों को बेसब्री से रहता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, क्योंकि गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप Pixel 10 Pro के रेंडर्स लीक हो गए हैं। OnLeaks और Android Headlines की साझेदारी से जारी इन रेंडर्स ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के प्रीमियम डिज़ाइन की झलक दे दी है।

हालांकि गूगल ने अभी तक ऑफिशियली Pixel 10 Pro या इसके लॉन्च इवेंट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, “Made by Google” इवेंट 20 अगस्त 2025 को होने की संभावना है। इसी इवेंट में Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च हो सकती है।

बिल्कुल नया लेकिन पहचान बना हुआ डिज़ाइन

रेंडर्स के अनुसार, Pixel 10 Pro का बैक पैनल पहले जैसे दिखता है लेकिन इसमें निखार साफ नजर आता है। कैमरा मॉड्यूल इस बार भी पिल-शेप में है, जिसमें तीन रियर कैमरे और एक LED फ्लैश मौजूद हैं। गूगल का ट्रेडमार्क “G” लोगो क्रोम फिनिश में पीछे की ओर है, जबकि बाकी बैक मैट टेक्सचर वाला है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

ग्लॉसी फ्रेम और राउंड कॉर्नर से मिला शानदार फील

रेंडर्स में Pixel 10 Pro का ग्लॉसी मेटल फ्रेम और राउंड कॉर्नर साफ दिखते हैं। इससे फोन को हाथ में पकड़ना ज्यादा आरामदायक लगेगा। पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर हैं, जबकि बाईं तरफ फोन पूरी तरह क्लीन है। टॉप और बॉटम में ऐंटीना बैंड्स भी दिए गए हैं, जो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे।

बेहद पतले बेज़ल और पंच-होल डिस्प्ले

इस बार फोन का फ्रंट लुक सबसे ज़्यादा आकर्षक है। अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स इसे प्रीमियम लुक दे रहे हैं और बड़ी स्क्रीन एक्सपीरियंस का अहसास कराते हैं। टॉप सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है – जो अब Pixel सीरीज़ का स्टैंडर्ड बन चुका है।

मिलेंगे चार शानदार रंग विकल्प

Pixel 10 Pro इस बार चार नए कलर ऑप्शन्स में आ सकता है — Obsidian, Porcelain, Moonstone और Jade। इनमें से Moonstone और Jade इस साल के लिए बिल्कुल नए शेड्स होंगे। ये Pixel 9 Pro के Hazel और Rose Quartz कलर की जगह लेंगे। गूगल इस बार और भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी फिनिश देने की तैयारी में है।

क्या हो सकता है खास?

Pixel 10 Pro से उम्मीद की जा रही है कि यह गूगल के Tensor प्रोसेसर के नए वर्जन, एडवांस AI फीचर्स, और गूगल कैमरा की अगली जेनरेशन के साथ आएगा। हालांकि, इन फीचर्स की पूरी जानकारी तो सिर्फ लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

Google Pixel 10 Pro एक बार फिर से प्रीमियम डिजाइन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन लेकर आने वाला है। जो लोग Pixel सीरीज़ को पसंद करते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अपग्रेड साबित हो सकता है।