Aamir Khan का बेटा Junaid: स्टार होकर भी बस-रिक्शा में सफर!

Dhritishmita Ray

Junaid Khan: फिल्में हिट, सफर बस-ऑटो से!

जब अधिकतर स्टार किड्स लग्ज़री लाइफ जीने लगते हैं, Aamir Khan के बेटे Junaid Khan का सादगी भरा जीवन एक मिसाल बनकर सामने आया है। दो फिल्मों में काम करने और तीसरी फिल्म लाइन में होने के बावजूद, Junaid ने आज तक कार नहीं खरीदी और ना ही खरीदने का इरादा रखते हैं।

जुनैद खान ने क्यों नहीं खरीदी कार?

The New Indian से बातचीत में आमिर ने बताया कि उनके बेटे ने मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल को अपनाया है। आमिर ने कई बार उन्हें कार गिफ्ट करने की पेशकश की, लेकिन Junaid ने हमेशा विनम्रता से मना कर दिया।

“जुनैद ने आज तक कार नहीं खरीदी। उसने दो फिल्में की हैं, फिर भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करता है। मैं थक गया हूं उससे कह-कह कर कि कार ले ले, मेरी ही ले ले। वह कहता है, ‘नहीं पापा, मुझे कार की जरूरत नहीं, मैं ओला बुक कर लेता हूं।’” – Aamir Khan

फ्लाइट की जगह लिया राज्य परिवहन की बस

आमिर ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार केरल से बेंगलुरु किसी वेडिंग में जाना था। आमिर को लगा कि वह फ्लाइट से जाएगा, लेकिन जुनैद ने ओवरनाइट राज्य परिवहन की बस से जाने का निर्णय लिया।

आमिर ने कहा, “वो बहुत अलग तरह का इंसान है। उसकी सिंपल लाइफस्टाइल उसकी परवरिश का हिस्सा है, जहां धन और दिखावे पर जोर नहीं दिया गया।”

ऑटो-रिक्शा से स्टूडियो पहुंचे, नहीं मिली एंट्री

Junaid को मुंबई में कई बार ऑटो-रिक्शा में घूमते देखा गया है। एक बार वह Yash Raj Studios में ऑटो से पहुंचे, तो सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। बाद में उनके ‘Maharaj’ को-स्टार Jaideep Ahlawat ने बताया कि Junaid को गार्ड्स को यह समझाना पड़ा कि वह उनके प्रोडक्शन में लीड रोल कर रहे हैं।

जुनैद की संवेदनशीलता ने जीता दिल

आमिर ने कहा, “मेरे तीनों बच्चे बहुत संवेदनशील हैं। कोविड के समय, Reena के माता-पिता संक्रमित हो गए थे। Junaid ने तुरंत उनके घर जाकर दो हफ्ते तक अकेले उनकी देखभाल की। उस समय मैंने महसूस किया कि वो कितना सेंसिटिव और मजबूत इंसान है।”

जुनैद बोले – पापा छोटी बात का बड़ा मुद्दा बना देते हैं

Connect Cine से बातचीत में Junaid ने कहा, “पापा छोटी बातों का बड़ा मुद्दा बना देते हैं। मैं सिर्फ वही तरीका अपनाता हूं जो सबसे ज्यादा सुविधाजनक होता है। मुंबई में मैं अक्सर रिक्शा लेता हूं क्योंकि इससे ट्रैफिक और पार्किंग की चिंता नहीं रहती।”

Junaid Khan का सादा और ज़मीन से जुड़ा जीवन, स्टार किड्स की चमक-दमक भरी दुनिया में एक अलग उदाहरण पेश करता है। वह दिखाते हैं कि असली पहचान लग्जरी में नहीं, बल्कि सादगी और संवेदनशीलता में है।