Ather Rizta S: मिड-बजट में लंबी रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

Dhritishmita Ray

Ather Motors ने भारतीय बाजार में Ather Rizta S 3.7 kWh का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें दमदार बैटरी रेंज, एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत इसे एक स्मार्ट और फैमिली-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।

दमदार बैटरी और लंबी रेंज

इस नए वेरिएंट में 3.7 kWh बैटरी दी गई है, जिससे यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 159 किलोमीटर की रेंज देता है। यह शहर में रोजाना सफर और वीकेंड की लंबी राइड दोनों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है।

फीचर्स और कम्फर्ट

Ather Rizta S में 34 लीटर का अंडरसीट और फ्रंट स्टोरेज, सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट, 7 इंच की डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑटो होल्ड, ईएसएस, फाइंड माई स्कूटर, ओटीए अपडेट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसकी बड़ी सीट लंबी राइड को आरामदायक बनाती है।

कीमत और वारंटी

दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,37,047 रखी गई है। कंपनी इस पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जिससे पहली बार EV लेने वालों को भी भरोसा मिलेगा।

बुकिंग और डिलीवरी

इस नए वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शुरू हो गई है। डिलीवरी जुलाई के अंत तक शुरू हो सकती है।

मुकाबला किससे?

अगर आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जो लंबी रेंज दे, एडवांस फीचर्स से लैस हो, कीमत में किफायती हो और फैमिली के लिए आरामदायक भी हो, तो Ather Rizta S 3.7 kWh आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।