Nip/Tuck और Charmed जैसी लोकप्रिय सीरीज में अपने दमदार किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले आस्ट्रेलियन अभिनेता जूलियन मैकमहोन का 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी केली पनियागुआ ने पुष्टि की कि बुधवार को फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हुआ।
केली ने Deadline के जरिए दिए गए बयान में कहा:
“जूलियन को जिंदगी से प्यार था। उन्हें अपने परिवार, दोस्तों, अपने काम और अपने फैंस से बहुत प्यार था। उनकी सबसे गहरी इच्छा ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी में खुशी लाने की थी।”
करियर जिसने दिलों में बनाई खास जगह
मैकमहोन ने अपने करियर की शुरुआत हिट सुपरनैचुरल सीरीज Charmed से की, जिसके बाद वह मेडिकल ड्रामा Nip/Tuck में डॉ. क्रिश्चियन ट्रॉय का किरदार निभाकर और भी ज्यादा प्रसिद्ध हुए। 2003 से 2010 तक चले इस शो के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन भी मिला था।
उनके को-स्टार डायलन वॉल्श ने शोक व्यक्त करते हुए कहा:
“हमने यह सफर साथ में तय किया, और मैं उनसे बहुत प्यार करता था। जूल्स, मुझे पता है तुम चाहते कि मैं कुछ ऐसा कहूं जिससे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाए — वो सभी अंदरूनी मजाक, वो सभी पल जब तुमने मेरा साथ दिया। हम खूब हंसे थे। मेरा दिल तुम्हारे साथ है। रेस्ट इन पीस।”
टीवी से लेकर फिल्मों तक चमकता सफर
मैकमहोन ने Fantastic Four (2005, 2007) फिल्मों में डॉक्टर डूम का किरदार निभाया था और बाद में वह FBI: Most Wanted के तीन सीजन्स में नजर आए। इस शो के निर्माता डिक वुल्फ ने उनके निधन को “चौंकाने वाली खबर” बताया।
सेवा और कला में रची-बसी जिंदगी
जूलियन मैकमहोन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री सर विलियम मैकमहोन के बेटे थे। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज The Residence में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की भूमिका भी निभाई थी, जो उनकी आखिरी प्रस्तुतियों में से एक रही।
अपने निजी जीवन में, मैकमहोन ने तीन शादियां की थीं। उनकी पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई सिंगर-अभिनेत्री डैनी मिनॉग से हुई थी, जो पॉप स्टार काइली मिनॉग की बहन हैं।
जूलियन मैकमहोन ने अपने काम और अपनी गर्मजोशी भरी मुस्कान से दुनियाभर में प्रशंसकों और सहकर्मियों के दिलों में अपनी जगह बनाई, और उनका यह योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।



