Pune में delivery agent बनकर फ्लैट में घुसा आरोपी, महिला से दुष्कर्म कर छोड़ा धमकी भरा संदेश

Bhiju Nath

अकेली महिला को बनाया शिकार, स्प्रे से बेहोश कर घटना को दिया अंजाम

पुणे शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय बनकर एक 22 वर्षीय युवती के फ्लैट में घुसकर दुष्कर्म किया और जाते-जाते उसके मोबाइल में धमकी भरा संदेश छोड़ गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला को बेहोश करने के लिए उस पर किसी रसायन का स्प्रे किया।

कैसे हुआ हमला

यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे पुणे के एक रिहायशी सोसायटी के फ्लैट में हुई। युवती एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत है और अपने भाई के साथ रहती है। उस समय वह घर में अकेली थी क्योंकि उसका भाई किसी काम से बाहर गया था।

पुलिस अधिकारी राजकुमार शिंदे के अनुसार, आरोपी ने महिला से कहा कि उसके लिए बैंक के दस्तावेजों की डिलीवरी है और acknowledgment साइन कराने के बहाने पेन मांगने का नाटक किया। जैसे ही महिला अंदर पेन लेने गई, आरोपी ने फ्लैट के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

धमकी और ब्लैकमेलिंग की कोशिश

घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता के ही फोन से उसकी एक तस्वीर खींची और उसपर एक धमकी भरा मैसेज छोड़ गया जिसमें कहा गया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह तस्वीर वायरल कर देगा और फिर दोबारा लौटेगा।

फॉरेंसिक और CCTV जांच जारी

पुलिस ने बताया कि 10 टीमें इस केस की जांच में लगाई गई हैं। फॉरेंसिक जांच, डॉग स्क्वॉड, और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पीड़िता के फोन में खींची गई तस्वीर में आरोपी के चेहरे का एक हिस्सा दिखाई दिया है, जिससे स्केच तैयार किया जा रहा है

FIR दर्ज, आरोपी की तलाश तेज

पीड़िता मूल रूप से महाराष्ट्र के एक अन्य जिले की रहने वाली है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 77 (झांकना/गोपनीयता का उल्लंघन) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।

यह घटना न सिर्फ भयावह है, बल्कि इस बात का गंभीर संकेत भी है कि कैसे असामाजिक तत्व डिलीवरी जैसे भरोसेमंद बहाने का इस्तेमाल कर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। पुलिस से मांग की जा रही है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।