Google के ‘AI Overviews’ फीचर पर EU में मचा एंटीट्रस्ट बवाल

Bhiju Nath

Google के AI Overviews फीचर को लेकर यूरोपीय यूनियन में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह AI-जनित सारांश उस समय दिखते हैं जब यूज़र Google पर कोई सवाल टाइप करते हैं, और यह सर्च रिजल्ट्स के सबसे ऊपर दिखाई देते हैं। लेकिन अब EU में स्वतंत्र पब्लिशर्स के एक गठबंधन ने इस फीचर को लेकर यूरोपीय आयोग में एंटीट्रस्ट यानी प्रतिस्पर्धा विरोधी शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि Google अपनी बाजार की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है और AI Overviews के जरिए वेबसाइट्स से ट्रैफिक और कमाई छीन रहा है, जिससे स्वतंत्र पत्रकारिता पर गंभीर और अपूरणीय नुकसान हो रहा है।

Independent Publishers Alliance और Movement for an Open Web जैसे समूहों का दावा है कि Google का यह कदम पूरे ओपन वेब इकोसिस्टम को कमजोर कर रहा है, क्योंकि जब यूज़र्स को ऊपर ही सीधा जवाब मिल जाता है, तो वे किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं समझते। इससे वेबसाइट्स की विज़िट कम हो रही है और साथ ही विज्ञापन से होने वाली आय भी घट रही है, जो अधिकतर स्वतंत्र न्यूज़ और कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की रीढ़ होती है। यह फीचर अब तक 100 से ज़्यादा देशों में लॉन्च किया जा चुका है और यह Google की उस नई रणनीति का हिस्सा है जिसमें कंपनी अपने सर्च इंजन को जनरेटिव AI के साथ एकीकृत कर रही है। 

लेकिन पब्लिशर्स का कहना है कि यह रणनीति उन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को नुकसान पहुँचा रही है जिनकी सामग्री से Google ने वर्षों तक फायदा उठाया है। शिकायतकर्ताओं का तर्क है कि यह केवल प्रतिस्पर्धा का मामला नहीं, बल्कि डिजिटल स्वतंत्रता और मीडिया के भविष्य का सवाल है। यदि Google इसी तरह सारा ट्रैफिक खुद ही रोक लेता है तो भविष्य में छोटे और स्वतंत्र मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए टिके रहना मुश्किल हो जाएगा।

क्या है AI Overviews?

Google का नया फीचर, जो सवालों का सारांश एक AI के जरिए सबसे ऊपर दिखाता है

आगे क्या होगा?

EU आयोग शिकायत पर सुनवाई करेगा, जिससे Google पर भारी जुर्माना या बदलाव की शर्तें लग सकती हैं