अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड HPCL ने 2025 में 435 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस दोनों वाले उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या और कौन सी पोस्ट खाली हैं
HPCL की इस भर्ती में कुल 435 पद भरे जाएंगे, जिनमें तकनीकी और नॉन-टेक्निकल दोनों प्रकार की पोस्ट शामिल हैं। कुछ प्रमुख पदों में Executive Assistant, Junior Executive Civil, Junior Executive Mechanical, Junior Executive Quality Control, Mechanical Engineer, Electrical Engineer, Civil Engineer, Chemical Engineer, Chartered Accountant और Officer HR शामिल हैं। पूरी लिस्ट और विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी।
योग्यता और उम्र सीमा
हर पोस्ट के लिए अलग योग्यता तय की गई है। Executive Assistant के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। Junior Executive के लिए संबंधित शाखा में डिप्लोमा या B.Sc की डिग्री चाहिए। इंजीनियर पोस्ट के लिए चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी है। CA पोस्ट के लिए ICAI में मेंबरशिप के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी चाहिए। HR और अन्य पदों के लिए MBA या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री मान्य है। न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र अलग-अलग पदों के लिए 25 से 45 साल तक है।
सैलरी स्ट्रक्चर
HPCL भर्ती में हर पद के लिए शानदार सैलरी पैकेज दिया जाएगा। Executive और Junior Executive को 30000 से 120000 रुपये, Engineers और Officers को 50000 से 160000 रुपये, Senior Officer और Assistant Manager को 60000 से 200000 रुपये, और Manager व उच्च पदों पर 80000 से 280000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। इसके साथ सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये जीएसटी सहित शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें पास होने पर पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्री-एंप्लॉयमेंट मेडिकल जांच और अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा।
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं। करियर सेक्शन में जाकर Current Openings पर क्लिक करें। जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। सभी दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करने से पहले जांच लें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी कॉपी सुरक्षित रखें।
क्यों करें आवेदन
HPCL की यह भर्ती शानदार सैलरी, सरकारी लाभ और सुरक्षित करियर की शुरुआत करने का बेहतरीन अवसर है। इसलिए 15 जुलाई 2025 से पहले आवेदन करना न भूलें।



