India 2026 में BRICS को देगा नया स्वरूप: PM Modhi

Bhiju Nath

छोटे देशों की चिंता और मानवता को मिलेगी प्राथमिकता

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत अगले वर्ष जब BRICS की अध्यक्षता संभालेगा, तब इस समूह को एक ‘नए स्वरूप’ में ढाला जाएगा। उन्होंने कहा कि BRICS को “Building Resilience and Innovation for Cooperation and Sustainability” के रूप में परिभाषित किया जाएगा, यानी सहयोग और सतत विकास के लिए नवाचार और लचीलापन। मोदी ने कहा कि जैसे भारत ने G-20 की अध्यक्षता के दौरान Global South यानी विकासशील देशों के मुद्दों को प्राथमिकता दी, वैसे ही BRICS की अध्यक्षता के दौरान भी भारत ‘humanity first’ की भावना के साथ इसे आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर विचार साझा करते हुए कहा कि कोविड महामारी ने यह सिखाया कि वायरस वीजा लेकर नहीं आते, और समाधान भी पासपोर्ट देखकर नहीं चुने जाते। केवल संयुक्त प्रयासों से ही वैश्विक संकटों का समाधान संभव है।

AI पर भारत की सोच भी रखी सामने

प्रधानमंत्री मोदी ने BRICS सम्मेलन के एक अन्य सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भारत की सोच को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारत AI को एक ऐसे उपकरण के रूप में देखता है जो मानव मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि भारत ‘AI for All’ के मंत्र के साथ विभिन्न क्षेत्रों में AI का प्रयोग कर रहा है और यह ज़रूरी है कि AI से जुड़े गवर्नेंस और नवाचार को समान महत्व दिया जाए।

द्विपक्षीय वार्ताओं में व्यापार और तकनीकी सहयोग पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने BRICS शिखर सम्मेलन के इतर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इनमें क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ऑर्सी और बोलिविया के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो अर्से शामिल रहे। प्रधानमंत्री ने बताया कि इन वार्ताओं में डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, स्पेस, क्रिटिकल मिनरल्स और व्यापार के विविधीकरण पर बात हुई। साथ ही उन्होंने बोलिविया को उसकी 200वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर शुभकामनाएं भी दीं।

ब्रिक्स में अमेरिकी नीतियों को लेकर दिखा स्पष्ट रुख

ब्रिक्स देशों ने संयुक्त रूप से अमेरिका और इज़राइल द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले को “अवैध” करार दिया और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन की बात कही। इसके साथ ही गाजा में जारी युद्ध को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई और हिंसा की बजाय शांतिपूर्ण समाधान की अपील की गई। ब्रिक्स देशों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की और आतंकवाद के वित्तपोषण तथा सीमा पार आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

ब्राजील दौरे में होंगे कई अहम समझौते

प्रधानमंत्री मोदी BRICS सम्मेलन के अंतिम दिन की भागीदारी के बाद 8 जुलाई को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सीमित और विस्तारित स्तर की वार्ताओं में भाग लेंगे और राष्ट्रपति द्वारा आयोजित राजकीय भोज में शामिल होंगे। इस दौरे में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।