Kolkata gangrape case: College को media से चला पता, Police ने जांच को बताया ‘कॉन्फिडेंशियल’

Bhiju Nath

कॉलेज प्रशासन अंधेरे में, जांच में दो कमरे सील

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी ने खुलासा किया कि कॉलेज को 25 जून को हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली। NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में किसी भी स्टाफ को कुछ नहीं बताया, सिर्फ इतना कहा कि वे “ऑफिशियल ड्यूटी” पर आए हैं।

पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को भी न बताने को कहा

पुलिस ने गुरुवार को कॉलेज में दाखिल होने की अनुमति मांगी और दो ग्राउंड फ्लोर के कमरे सील कर दिए। जांच को “गोपनीय” बताते हुए अधिकारियों ने वाइस प्रिंसिपल को साफ तौर पर कहा कि गार्ड को न बताया जाए।

SIT गठित, पीड़िता का बयान दर्ज

कोलकाता पुलिस ने 5 सदस्यीय SIT का गठन किया है, जिसकी अगुवाई ACP प्रदीप घोषाल कर रहे हैं। पीड़िता और उसके परिजनों का गोपनीय बयान दर्ज किया गया है। शनिवार को पीड़िता ने कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दिया।

हॉकी स्टिक से डराया गया, वीडियो बना ब्लैकमेल किया गया

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता को हॉकी स्टिक से डराया गया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने आरोपी मनोजीत मिश्रा (पूर्व छात्र व स्टाफ) और वर्तमान छात्र प्रतिम मुखर्जी और ज़ैब अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 1.5 मिनट का वीडियो बरामद हुआ है, जिसकी फॉरेंसिक जांच जारी है।

सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार, NCW ने की कार्रवाई की मांग

कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि वह पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।