Renault Boreal: 7-Seater Duster से उठा पर्दा – लॉन्च टाइमलाइन और सभी डिटेल्स

Bhiju Nath

Renault ने अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर SUV ‘Boreal’ को ब्राज़ील में ग्लोबली अनवील कर दिया है। यह SUV असल में अगली जनरेशन की Duster का 7-सीटर वर्ज़न है और भारत में भी 5-सीटर Duster के लॉन्च के 6 से 12 महीनों के भीतर लॉन्च होने की संभावना है। इसका सीधा मुकाबला भारत में Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Tata Safari और MG Hector Plus से होगा। Boreal का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी हद तक तीसरी जनरेशन की Duster जैसा ही है, जो फिलहाल यूरोप के चुनिंदा बाज़ारों में Dacia Duster के नाम से बिक रही है। इसमें Renault का नया लोगो लिए सिग्नेचर ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, बड़े एयर डैम, LED हेडलैम्प्स, ग्लॉस ब्लैक पैनल से जुड़े क्लस्टर्स, पुल-टाइप डोर हैंडल्स और बी-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल दिए गए हैं। SUV के रूफ रेल्स, स्क्वेयर व्हील आर्चेज़ पर ब्लैक क्लैडिंग और शोल्डर क्रीज़ इसे एक दमदार लुक देते हैं। पीछे की ओर LED टेललाइट्स, भारी बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट और छोटा रियर स्पॉइलर इसकी मस्कुलर इमेज को और भी मजबूत करते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स होंगे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस

हालांकि Boreal के इंटीरियर का पूरा खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें बड़ा लैंडस्केप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टीपल टेरेन मोड्स, मल्टीपल एयरबैग्स, ABS विद EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

इंजन ऑप्शन्स और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का होगा मेल

Renault Boreal को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा जिसमें फ्लेक्स-फ्यूल पावरट्रेन भी शामिल होगा। भारत में यह SUV 5-सीटर Duster के इंजन सेटअप को शेयर कर सकती है, जिसमें 1.3 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 151bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ-साथ भारत में दोनों Duster वर्जन – 5-सीटर और 7-सीटर – को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 94bhp की 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और 1.2kWh बैटरी पैक वाला हाइब्रिड सिस्टम हो सकता है जो कुल मिलाकर 140bhp की पावर देगा। वहीं Boreal के एक अन्य हाइब्रिड वर्जन में 108bhp का पेट्रोल इंजन, 51bhp मोटर, स्टार्टर जनरेटर और 1.4kWh बैटरी मिलकर करीब 155bhp तक की पावर आउटपुट देंगे।

भारत में लॉन्च और AWD सिस्टम की संभावना

भारत में Renault Boreal की लॉन्चिंग 5-सीटर Duster के डेब्यू के 6-12 महीने बाद होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि Boreal और नई Duster दोनों ही ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ भी पेश की जा सकती हैं। Renault इस SUV को भारतीय बाजार के लिए मजबूती से तैयार कर रहा है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है।

Renault Boreal भारतीय SUV मार्केट में एक नया रोमांचक विकल्प बनकर उभरने वाली है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का शानदार मिश्रण पेश करेगी। इसका टारगेट वही खरीदार होंगे जो 20 लाख से कम बजट में प्रीमियम 7-सीटर SUV की तलाश कर रहे हैं। लॉन्च के बाद, यह अपने सेगमेंट में कई दिग्गजों को चुनौती दे सकती है।