फिर लगी रोक! भारत में पाक सितारों के सोशल अकाउंट बैन

Dhritishmita Ray

फिर लगा बैन, कल ही हटा था प्रतिबंध

भारत ने एक दिन बाद ही पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और X अकाउंट्स पर दोबारा पाबंदी लगा दी है। बुधवार को अचानक बैन हटने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद हुआ, जिसके बाद गुरुवार को फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया।

किन अकाउंट्स पर लगा बैन?

मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर, फवाद खान जैसे बड़े नामों के साथ ह्यूम टीवी और एआरवाय डिजिटल जैसे यूट्यूब चैनल भी फिर से ब्लॉक कर दिए गए हैं।

जनता के गुस्से के बाद फैसला?

बुधवार को बैन हटने पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। कई यूजर्स ने कहा कि यह शहीद जवानों के बलिदान का अपमान है। इसके बाद गुरुवार को बिना कोई आधिकारिक बयान दिए सरकार ने फिर बैन लगा दिया।

भारत में बैन हुए टॉप 5 पाकिस्तानी सेलिब्रिटी

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कुछ टॉप सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। जानिए कौन-कौन से सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं:

हानिया आमिर

पाकिस्तानी टीवी और फिल्म एक्ट्रेस, जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

फवाद खान

भारत में ‘खूबसूरत’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फवाद खान का अकाउंट भी भारत में बैन हुआ है।

माहिरा खान

‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ नजर आईं माहिरा खान का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।

युमना जैदी

पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस, युमना जैदी का अकाउंट भी इस बैन लिस्ट में शामिल है।

मावरा होकेन

‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा का अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

पृष्ठभूमि क्या है?

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी चैनलों और सेलेब्स के अकाउंट्स पर बैन लगाया था। 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए थे।

लोगों ने क्या कहा?

यूजर्स ने कहा, “पहले बैन हटाओ, फिर लगाओ, ये क्या माजरा है?” कुछ ने इसे सही कदम माना, तो कुछ ने सरकार से स्पष्ट नीति की मांग की। वहीं कुछ ने इसे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश भी बताया।