Toyota ला रही है दमदार Off-Road SUV इस अक्टूबर, जानिए पूरी डिटेल

Bhiju Nath

Land Cruiser की झलक, Fortuner जैसा स्टाइल और फीचर्स से भरपूर। टोयोटा इस साल अक्टूबर में अपनी नई दमदार ऑफ-रोड SUV का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है, जिसे फिलहाल “बेबी लैंड क्रूज़र” या “मिनी-फॉर्च्यूनर” के नाम से जाना जा रहा है। माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल Toyota FJ Cruiser के नाम से आएगा। यह SUV 2026 के अंत तक थाईलैंड में प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबर है कि टोयोटा भारतीय बाजार के लिए कई SUVs पर काम कर रही है और इस मॉडल की संभावनाएं भी नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं।

दमदार और रग्ड लुक वाला डिज़ाइन

पेटेंट इमेज से पता चला है कि यह SUV अपने कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही रग्ड और बोल्ड डिज़ाइन के साथ आएगी। इसे मॉडिफाइड IMV लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जा रहा है और इसका लुक काफी हद तक Land Cruiser Prado से इंस्पायर्ड होगा। SUV में चौकोर ग्रिल, मस्कुलर फ्रंट और रियर फेंडर, मोटे C-पिलर और टेलगेट पर फुल-साइज़ स्पेयर व्हील देखने को मिलेगा। भारी प्लास्टिक क्लैडिंग बंपर, साइड स्कर्ट और फेंडर के चारों ओर इसे एक सॉलिड ऑफ-रोडिंग लुक देगा। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी ज्यादा होगी और व्हीलबेस लगभग 2750mm रहने की संभावना है, जो कि Fortuner और Hilux Champ के बराबर है। SUV की कुल लंबाई करीब 4,500mm हो सकती है।

फीचर्स से लैस मॉडर्न इंटीरियर

Toyota FJ Cruiser का केबिन आधुनिक फीचर्स से भरपूर होगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट होगा। साथ ही, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। यानी इसका इंटीरियर सिर्फ रग्ड ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से भी मॉडर्न और प्रीमियम होगा।

पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी SUV

हालांकि कंपनी ने इंजन की ऑफिशियल जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसमें 2.8L डीजल इंजन शामिल हो सकता है जो कि वर्तमान Fortuner में मिलता है, साथ ही 2.7L पेट्रोल इंजन और Hilux Champ से लिया गया 2.0L पेट्रोल इंजन का विकल्प भी इसमें मिल सकता है। कुछ वैरिएंट्स में 4WD (Four-Wheel Drive) सिस्टम भी ऑफर किया जाएगा जो इसे हार्डकोर ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाएगा।

क्या भारत में लॉन्च होगी ये SUV?

भारत में इस दमदार SUV के लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन टोयोटा के मौजूदा फोकस को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश की जा सकती है। कंपनी भारत में अपनी SUV लाइन-अप को लगातार विस्तार दे रही है और एक किफायती, रग्ड और स्टाइलिश ऑफ-रोड SUV को लेकर ग्राहकों में उत्साह भी देखा जा रहा है।

Toyota की नई FJ Cruiser ऑफ-रोडिंग शौकीनों के लिए एक रोमांचक विकल्प साबित हो सकती है। यह SUV ना सिर्फ Land Cruiser जैसी दमदार छवि लाती है, बल्कि Fortuner की पहुंच से बाहर ग्राहकों को एक अफोर्डेबल विकल्प भी देती है। इसके डिज़ाइन, ग्राउंड क्लीयरेंस, 4WD सिस्टम और फीचर्स को देखते हुए यह अक्टूबर 2025 के सबसे चर्चित लॉन्च में से एक होगी।